December 4, 2024

बिहार की जनता फिर राजद को जीरो पर आउट करेगी, सभी कार्यकर्ता बुथ स्तर पर काम कर रहे : सौरभ पासवान

पटना। आज समस्तीपुर लोकसभा मे आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में 400 पार को मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है यहाँ एनडीए एलजेपी आर प्रत्याशी युवाओं के लिऐ तथा महिलाओं के लिये नारीशक्ति कि प्रतिक आदरणीय शांभवी चौधरी को जननायक कर्पुरी ठाकुर जी कि धरती पर उनको हमरे द्वारा आभीवावक प्रेरणा श्रोता कर्पुरी ठाकुर का चित्र भेट किया। समस्तीपुर के नमो ऐप के प्रशिक्षण प्रभारी सौरभ भारतीय पासवान ने कहा टीम पुर्ण रूप से बुथ स्तर पर मुख्य भूमिका में आपके जीत सुनिश्चित करने मे अहम भूमिका के रूप में कार्य कर रहीं हैं वही राजद के शासनकाल में बिहार बदहाल अपहरण लुट और सविधान के खिलाफ तानाशाही शासन करना चाहती है  पर जनता बिहार में 0 पर आऊट करने के लिए बुथों पर तैयार है वही भारतीय जनता पार्टी तथा एनडीए के सभी सदस्य का योगदान आदरणीय प्रधानमंत्री जी को सशक्त करने के लिए हम सब मोदी जी के परिवार के रूप में कार्य कर रहें हैं  ‌इस बार 400 पार और बिहार मे 40 सिट जीत के लिए पुरी तैयार है वही समस्तीपुर बिजेपी के जिला अध्यक्ष से भी संगठन को और मजबूत करने के लिए चार्चा हुआ और आशीर्वाद प्राप्त हुआ नमो ऐप के जिला सहयोजक प्रालाद जोशी जी अमित जी राहुल जी भी मौजूद रहै

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed