राजद ने पोस्टर वॉर से साधा सरकार पर निशाना, कहा गांधी जी और किसानों की हत्या करने वाले एक
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/10/08-1.jpg)
राजधानी पटना। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर आरजेडी ने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। बता दें कि राजधानी पटना की सड़कों पर आरजेडी ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं जिनमें लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए यह कहा है कि महात्मा गांधी जी की हत्या और किसानों की हत्या करने वाला एक ही विचारधारा का व्यक्ति है। इसके साथ-साथ आरजेडी ने अपने पोस्टर में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि वर्तमान केंद्र सरकार को तीनों किसान बिलों को वापस लेना ही होगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पोस्टर में लखीमपुर में किसानों के साथ हुई बर्बरता को दर्शाया गया है। वहीं पोस्टर में एक तरफ नाथूराम गोडसे द्वारा गांधी जी को गोली मारते हुए दिखाया गया है, वहीं दूसरी तस्वीर लखीमपुर खिरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हुए दिखाया गया है। पोस्टर पर कैप्शन में यह लिखा गया है कि जो गांधी जी का हत्यारा है, वही किसानों का भी हत्यारा है। इसके साथ ही राजद के नेताओं ने यह पोस्टर लगाते हुए कहा हैं की जिस प्रकार से अंग्रेजों का जो शासन काल था वही आज भी है।