निजी कार्यक्रम को लेकर पटना से बक्सर रवाना हुए राजद सुप्रीमो, बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ लेकर निकले लालू यादव
पटना। राजद प्रमुख लालू यादव आज बक्सर के दौरे पर निकले हैं। बता दे की वे राजधानी पटना से राबड़ी आवास से एक खास बस में सवार होकर बक्सर के लिए रवाना हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव का बक्सर का दरुआ उनका निजी कार्यक्रमों को लेकर है। इसलिए वे खास किस्म से तैयार एक बस से रवाना हुए हैं ताकि उन्हें वहां पहुंचने में किसी प्रकार की स्वास्थ्य चुनौती का सामना करना ना पड़े। बता दे की लालू यादव बक्सर जाने के लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ पर सवार हुए व पटना से करीब 100 किलो मीटर की यात्रा पर निकल गए। सूत्रों के अनुसार, लालू यादव का बक्सर दौरा RJD विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव के बेटे के तिलक कार्यक्रम को लेकर है। जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव के बेटे का तिलक समारोह आज है। इसके लिए लहना चक्की स्थित एक स्कूल परिसर में बड़ी तैयारी की गई है। तिलक में लालू यादव के आने की बातें खुद शम्भुनाथ यादव ने भी की है। वही लालू यादव के साथ राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई अन्य नेताओं के भी आने की संभावना है। लालू यादव के आगमन को देखते हुए यहां जोरदार तैयारी की गई है। पटना से लालू यादव अपने कई अन्य नेताओं के साथ बक्सर के लिए रवाना हुए हैं।