February 4, 2025

असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की तरह साजिश-बिहार की जनता कभी सफल नहीं होने देगी-चितरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कल रामनवमी का त्योहार काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया। जो विभाजनकारी और उपद्रवी तत्वों को हजम नहीं हो रहा है। इसलिए एक साजिश के तहत दो समुदायों के बीच नफरत और घृणा का माहौल बनाकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। जिसे इस प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी ।

राजद प्रवक्ता ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के साथ हीं आपसी भाईचारा और प्रेम को बनाए रखने की अपिल की है।

You may have missed