February 4, 2025

बिहार में अपराधियों का राज कायम, राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है:-अरुण यादव 

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने राज्य में चहुँओर बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहा है, यही वजह है कि अपराधी प्रत्येक दिन हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, रेप और गोलीबारी जैसी आपराधिक घटना को खुलेआम अंजाम दे रहा है। राज्य में आम आदमी हो या खास आदमी कोई सुरक्षित नहीं है। बिहार में अपराधियों का राज कायम हो चुका है। राज्य में गुंडा राज स्थापित हो गया है। राज्य में अपराधियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी बेलगाम हो गया है। सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को जब आईना दिखाते हैं तो सत्ता से जुड़े लोगों को मिर्ची लग जाती है और फिर सत्तारूढ़ दल के लोग सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए अनर्गल प्रलाप करने लगते हैं।

 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी ठीक हीं कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी थक चुके हैं, अचेत अवस्था में हैं। यहाँ रिटायर्ड अधिकारी शासन को चला रहे हैं। जिसके कारण राज्य की सभी व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। अब किसी भी कीमत पर राज्य की विधि व्यवस्था कंट्रोल होने वाला नहीं है।

You may have missed