December 21, 2024

राजद कार्यालय में स्मृति सभा का आयोजन, मुन्द्रिका सिंह यादव किये गये याद

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रखर समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव स्व0 मुन्द्रिका सिंह यादव जी की प्रथम पुण्य तिथि पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे की अध्यक्षता में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व0 मुन्द्रिका सिंह यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्मृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुन्द्रिका सिंह यादव, अमर शहीद जगदेव बाबू के संघर्ष के साथी थे तथा शहीद जगदेव प्रसाद के मानस पुत्र के रूप में मगध क्षेत्र में स्थापित हुए थे। स्व0 मुन्द्रिका बाबू जीवन पर्यन्त गरीबों, शाषितों, दलितों, पिछड़ों, कमजोर वर्ग के लोगों, मजदूर किसानों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। मुन्द्रिका बाबू के निधन से समाज की अपूरनीय क्षति हुयी है तथा उनके नहीं रहने के कारण दल को उनकी कमी महसुस की जा रही है। डाॅ0 रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज देश पर खतरा चारों ओर से मंडरा रहा है, आज बिहार तथा देश की जनता को आर.एस.एस. तथा बजरंग दल के इशारे पर केन्द्र द्वारा साजिश की जा रही है, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता खतरे में है। वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में एन.डी.ए. सरकार को उखाड़ फेकने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी ने कहा है कि स्व0 मुन्द्रिका सिंह यादव सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता तथा गरीबों की हक की लड़ाई में विश्वास करते थे तथा वे न केवल मगध क्षेत्र के कद्दावर नेता थे बल्कि पूरे राज्य में लोकप्रिय नेता भी थे। स्व0 मुन्द्रिका बाबू के बताये हुए मार्ग पर चलकर हम दल तथा प्रदेश को मजबूत बनायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि मुन्द्रिका बाबू हमेशा किसानों, मजदूरों, समाज के दवे कुचले लोगों के अधिकार के लिए चिंतित रहते थे। मुन्द्रिका बाबू प्रखर समाजवादी नेता के साथ-साथ मेरे जानदार साथी भी थे। उनके मृत्यु से मुझेे व्यक्तिगत क्षति हुई है तथा उनका अभाव खलता है। स्व0 मुन्द्रिका बाबू दल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के विश्वासपात्र थे। वे  संघर्ष पर विश्वास करते थे तथा खुद भी संघर्षरत रहते थे। पूर्व मंत्री श्री अब्दूलवारी सिद्दीकी ने कहा कि स्व0 मुन्द्रिका बाबू गरीबों के हक की लड़ाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक निर्भिक होकर आवाज बूलंद करते रहें।    राष्ट्रीय जनता दल के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था में गिरावट के कारण आम जनता परेशान है। एनडीए सरकार को केन्द्र या राज्य में बने रहने देने का कोई अधिकार नहीं है, आज इसे संकल्प लेने की आवश्यकता है। स्व0 मुन्द्रिका सिंह यादव के संघर्ष के मार्ग को आगे बढ़ाने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस स्मृति सभा को संबोधित करने वालों में सीताराम यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राजनीति प्रसाद, अब्दुल गफूर, प्रेमा चैधरी, अरूण कुमार यादव, रविन्द्र सिंह, अनवर आलम, रेखा पासवान, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, सुदय यादव, सुरेश पासवान, प्रो0 सच्चिदानंद यादव, मदन शर्मा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, खुर्शिद आलम सिद्दीकी, देवमुनी सिंह यादव, प्रो0 रामवली सिंह चन्द्रवंशी, रंधीर यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, भाई अरूण कुमार, परशुराम ततवां, मुजफ्फर हुसैन राही, संजय यादव, प्रेम गुप्ता, कुमार राहूल सिंह, डाॅ0 कुमार उदय प्रताप, राकेश कुमार, राजेन्द्र यादव, निर्भय अम्बेदकर, डाॅ0 उर्मिला पाल, डाॅ0 सेवा यादव, शोभा पासवान, सुजाता सिन्हा, किशोरी लाल यादव, वासुदेव यादव, सुनीता कुमारी, मनोज शर्मा, अनील चन्द्र कुशवाहा, बल्ली यादव, गुलाम रब्बानी, मुकेश यादव, अरूण कुमार यादव, ईकवाल अहमद, शिवेन्द्र तांती, शेखर यादव सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता ने स्व0 मुन्द्रिका सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed