राजद में पटना में लगाया बड़ा पोस्टर, लिखा- बिहार की मंजूरी है अब तेजस्वी जरूरी है
पटना। बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीति खूब होती है। अब सरकार से बाहर होने के बाद राजद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में राजद ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर और दो पोस्टर लगाए हैं। इसमें तेजस्वी यादव की तारीफ की गई है। पोस्टर में यह बताने की कोशिश की गई है कि जनता सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल को गद्दी पर देखना चाहता है। महागठबंधन की सरकार ही जनता की मांग है। पोस्टर में यह लिखा गया है कि बिहार की मंजूरी है अब तेजस्वी जरूरी है। राजद ने पोस्टर के जरिये दावा किया है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहती है। सकारात्मक राजनीति करने वाला अगर कोई है तो वह तेजस्वी यादव है। जिन्होंने बिहार के युवाओं को लगातार रोजगार देने का काम सरकार में रहकर किया है। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता लगातार पोस्टर लगाकर उन्हें धन्यवाद देने का भी काम कर रहे हैं। 17 महीने में जो काम नीतीश सरकार में हुआ उसका क्रेडिट देने का भी काम राजद के कार्यकर्ता कर रहे हैं और सीधा-सीधा क्रेडिट तेजस्वी यादव को दे रहे हैं। बिहार की जनता की यह मंजूरी है कि तेजस्वी की ही सरकार बनाएं और यह पोस्टर निश्चित तौर पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। राजद कार्यालय के बाहर ही नहीं राजधानी पटना के सड़कों पर भी कई जगह इस तरह के पोस्टर लगाकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक नया स्लोगन दिया है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है। कहीं ना कहीं बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने। जिससे कि युवाओं को रोजगार मिलेगा।