सीतामढ़ी के बाजपट्टी में राजद कार्यकर्ताओं ने किया बढ़ती महंगाई का विरोध, नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

सीतामढ़ी । बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर बढ़ती महंगाई का विरोध किया।

इस मौके पर मुकेश यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर पूरे राज्य भर में राजद परिवार महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन कर रहा है।

इसी कड़ी में बाजपट्टी विधानसभा सहित पूरे सीतामढ़ी में राजद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। जो कि 18 व 19 जुलाई तक चलेगा। जब तक केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाएगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

मौके पर अमर कुमार यादव,बाजपट्टी मुखिया अशरूद्दीन उर्फ जिलानी,देवेंद्र यादव,इस्तियाक अंसारी,उमेश रॉय,संतोष साह,बिंदु ठाकुर,युवा राजद अध्यक्ष मो जिलानी सहित अन्य मौजूद थे।

You may have missed