बिहार में मंहगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ 18 व 19 को प्रदर्शन करेगा राजद, तेजस्वी यादव ने किया एलान

पटना । देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि पूरे बिहार में महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। तेजस्वी ने पटना में प्रेस वार्ता में कहा कि एनडीए सरकार में महंगाई काफी बढ़ी है।

तेजस्वी यादव ने कहा 18 जुलाई को सभी प्रखंड व 19 जुलाई को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे।

देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतों में इजाफा हुआ है।

राजद ने यह फैसला लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन होगा। खाद्य की कीमत आसमान छू रही है। किसान परेशान हैं।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है। घटक दलों के नेताओं को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे।

 

You may have missed