February 8, 2025

सीवान के बड़हरिया से राजद विधायक बच्चा पांडेय हुए कोरोना संक्रमित

सीवान । बिहार में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मंत्री, आईएएस अधिकारियों के बाद अब विधायक पर भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इसी क्रम में सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक बच्चा पाण्डेय की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद विधायक ने सोशल मीडिया के जरिये दी।

कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजद विधायक ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। विधायक ने कहा है कि शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टर के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं।

You may have missed