राजद तथा वाम दलों के बिहार बंद को कांग्रेस का समर्थन,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने किया कंफर्म
पटना।आगामी 19 तथा 21 दिसंबर को वामपंथी दलों तथा राजद के द्वारा आहूत बिहार बंद को कांग्रेस का पूरा समर्थन रहेगा।19 दिसंबर को वामपंथी दलों ने बिहार बंद का आवाहन किया है,वहीं 21 दिसंबर को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार बंद आहूत की गई है। कांग्रेस आगामी इन दोनों उल्लेखित तारीखों को विपक्षी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस बात की जानकारी दी। राजेश राठौर ने बताया कि आगामी दोनों तिथियों को क्रमशः वामपंथी दलों एवं राजद के द्वारा सीएबी एनआरसी के विरोध में संपूर्ण बिहार बंद की अपील की गई है। केंद्र तथा राज्य के सत्ता में बैठे तानाशाही सरकारों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को आंदोलन करना पड़ रहा है।इसी आंदोलन के तहत आगामी 19 दिसंबर तथा 21 दिसंबर को बिहार बंद में कांग्रेस शामिल होकर राजद तथा वामपंथी दलों का समर्थन करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि बिहार बंद ऐतिहासिक रहेगा तथा संपूर्ण विपक्ष इस बिहार बंद को सफल बनाने का प्रयास करेगा।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सीएबी तथा एनआरसी जैसे बिल संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।केंद्र सरकार के इस असंवैधानिक कदम की वजह से देश में गृह युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।पूरे देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। देश का आलम ऐसा हो गया है कि संविधान तथा न्याय पर विश्वास रखने वाले सभी राजनीतिक-गैर राजनीतिक संगठन सरकार के विरूद्ध सड़क पर उतर आए हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बिहार के सभी विपक्षी दलों से संविधान न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने के लिए आगामी 19 तथा 21 दिसंबर को सड़क पर उतरकर बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की।