February 8, 2025

बक्सर में छात्र राजद नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए तेजप्रताप ने की ये मांग

बक्सर । नियाजिपुर कोईलवर तटबंध पर छात्र राजद के डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

वहीं, दीपक यादव की हत्या से तेज प्रताप यादव में काफी गुस्सा है। उन्होंने भी ट्वीट कर पुलिसिया कार्रवाई व विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाए। तेज प्रताप ने एफआईआर कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

तेज प्रताप ने कहा कि तथाकथित सुशासन ने हमारे पार्टी के एक और कार्यकर्ता की जान ले ली। बक्सर जिला छात्र राजद डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव को नियाजिपुर कोईलवर तटबांध पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। काफी मशक्कत के बाद सेमरी थाने ने एफआईआर किया है, इस निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।

You may have missed