February 4, 2025

फतुहा में राजद ने चलाया सदयस्ता अभियान 

फतुहा। प्रखंड के थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के समीप शुक्रवार को राजद के नगर अधयक्ष डॉ.दयानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सदयस्ता अभियान चलायी गयी। जिसमें राजद ने सैकडों सदस्य बनाये गये। इस अवसर पर प्रदेश के राजद महासचिव ने कहा कि राजद के सदस्यता अभियान में भारी संख्या में किसान, मजदूर, पिछड़ा, अति पिछडा़, दलित व महादलित के साथ अपसंखयकों की अच्छी भागीदारी रही। मौके पर विपिन यादव, मनोज कुमार, पारसनाथ यादव, राम बाबू यादव, युगेशवर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

You may have missed