February 21, 2025

विधान परिषद चुनाव : राजद ने जारी किया 14 सूत्री कार्ययोजना का संकल्प पत्र

  • 29 और 30 मार्च को बख्तियारपर और मनेर में चुनावी सभा करेंगे तेजस्वी

पटना। राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने शनिवार को पटना स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पटना सेंट्रल मॉल में प्रत्याशी कार्तिक कुमार तथा राजद महागठबंधन की ओर से 14 सूत्री कार्ययोजना का संकल्प पत्र जारी किया गया। संकल्प पत्र जारी करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, राजद महागठबंधन के प्रत्याशी कार्तिक कुमार, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रवक्ता एजाज अहमद, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मो. महताब आलम, गुलाम रब्बानी सहित अन्य नेता शामिल थे।
इस मौके पर संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्याम रजक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया है और पंचायत प्रतिनिधियों के हक, अधिकार और उनके सम्मान में कमी करके कहीं न कहीं पंचायती राज व्यवस्था को प्रशासनिक व्यवस्था के अधीन चलाना चाह रही है, जिससे जन प्रतिनिधियों को काम करने में परेशानी हो रही है। जहां पूर्व में राजद शासनकाल में पंचायती राज व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्य होता था और लोगों के बीच काम भी दिखता था। वहीं अब पूरी तरह से व्यवस्था को एक सुनियोजित साजिश के तहत कमजोर किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि गांधी जी के सपनों के अनुरूप लालू यादव एवं तेजस्वी यादव ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया है और इस अभियान में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में सभी 24 सीटों पर पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन के बल पर राजद एवं महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना में दो दिवसीय चुनावी कार्यक्रम तय हुआ है। जिसमें 29 मार्च को बख्तियारपुर तथा 30 मार्च को मनेर में आम सभा को संबोधित करेगें और सभा के बाद रोड शो भी करेगें।

You may have missed