February 8, 2025

तेजस्वी का दावा : RJD दोनों सीट जीत रही, CM नीतीश को कहा ‘ठग’ तो सहनी की बात नहीं आती समझ

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदान समाप्त होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि हम दोनों सीटों पर जीत रहे हैं। जीत का अंतर भी काफी बड़ा होगा। हम लोगों को जो फीडबैक मिल रहा है उसके तहत हम कहीं भी बेईमानी नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग को सारी सूचनाएं दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी, अपराध, महंगाई, अफसरशाही चरम सीमा पर है। नीतीश कुमार सरकार, अफसर, धन-बल का उपयोग कर रहे हैं। पैसा बांटने, साड़ी बांटने की खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद राजद के पक्ष में आंधी चल रही है ।
आनंद मोहन को सताया जा रहा
आनंद मोहन के जेल में अनशन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है। सीएम नीतीश ने कहा था कि हरसंभव उनकी मदद करेंगे। हम तो बराबर कह रहे हैं कि कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। आनंद मोहन की सजा पूरी हो गई है फिर भी उनको सताया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए ये रेड हुई है। अगर मोबाइल जेल में गया है तो इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार की तरफ से भय का वातावरण बनाने की कोशिश है।
मुकेश सहनी की बात मुझे नहीं आती समझ
भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा और लालू प्रसाद की मुलाकात पर तेजस्वी ने कहा कि दोनों एक ही तरह की किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। उपचुनाव में दो सीटों पर जीत के बाद राजद की स्ट्रैटजी क्या होगी, इस पर तेजस्वी ने कहा कि स्ट्रैटजी डिस्क्लोज करने की चीज नहीं है। किसी भी उपचुनाव में हमारा परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। उपचुनाव में सत्ता पार्टी की ओर से मंत्री से लेकर संत्री तक को लगाया गया है। वहीं उन्होंने मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बारे में कहा कि उनकी बात समझ नहीं आती मुझे।

You may have missed