तुष्टीकरण के लिए अपनों की राजनीतिक हत्या कर रहा राजद : प्रभाकर मिश्र
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद की स्थिति ‘दुविधा में दोनों गये माया मिली राम’ जैसी हो गयी है। सीवान लोकसभा सीट इसका जीता-जागता उदाहरण है। जहां राजद तय नहीं कर पा रहा कि टिकट किसे दें। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद तुष्टीकरण के लिए कितना नीचे गिरेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। तुष्टीकरण के लिए राजद अपनों की राजनीतिक हत्या कर रहा है। सीवान में जो कुछ हो रहा , वह बड़ी ही निराशाजनक है। पहले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सीवान से टिकट देने का आश्वासन दिया गया। अवध बिहारी चौधरी वहां तामझाम के साथ जनसंपर्क भी करने लगे। लोगों के सामने एलान भी कर दिया कि सीवान से वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। लेकिन मंगलवार की शाम जब राजद ने 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया, तो सीवान को रोक लिया गया। कारण यह है कि लालू के खासमखास रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर अड़ी हैं।शहाब इन दिनों राजद के शीर्ष नेतृत्व से नाराज़ हैं। ऐसे में राजद के शीर्ष नेता को हिम्मत नहीं कि वह हिना शहाब को नाराज़ रखें। बहरहाल , यह तय है कि अवध बिहारी चौधरी बलि का बकरा बनेंगे। अब कम से कम राजद के अंध भक्तों की आंखें खुल जानी चाहिए।