December 21, 2024

पीएम मोदी के बयान का राजद ने किया पलटवार, जगदानंद बोले- भाजपा वाले अंग्रेजो के दलाल, लालू जनता के हीरो

पटना। पटना में महाबैठक के बाद से ही शुरू हुआ सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कभी दंगाइयों और उन्मादी के सामने घुटने नहीं टेके। वे जनता के सदा से हीरो रहे हैं। लालू जी गरीबों के साथ हमेशा से रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकत शर्मनाक है। उन्होंने आगे कहा की अगर देश का PM यदि धमकी देने लगे तो समझ लीजिए कि देश की दुर्दशा क्या होगी? जगदानंद ने कहा कि सारा देश उनसे सवाल पूछ रहा है लेकिन सवाल का जवाब वे नहीं दे पा रहे हैं। अडानी और अंबानी अरबपतियों के गुलामी करने वाले इस श्रेष्ठ भारत के गलत प्रधानमंत्री का इस तरह का हरकत शर्मनाक है। आगे जगदानंद ने कहा कि देश को बचाने के लिए देश की जनता तैयार है। भाजपा वाले अंग्रेजो का दलाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोटालेबाज हैं। लाखों घोटाले और व्यापारियों का रक्षक हैं। इन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा। दंगाई और उन्मादी के जाने का समय आ गया है। इनको कुर्सी से हटाने वाली ताकत का केंद्र बिंदु लालू प्रसाद यादव बन गये हैं। लालू से इन लोगों की घबराहट कोई नई बात नहीं है। आगे उन्होंने कहा की जो देश को अपना परिवार मानते हैं उन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। देश के संविधान ने जनता को अपने हिसाब से अपना नेतृत्वकर्ता चुनने का अधिकार दे रखा है। धन चाहे किसी के पास हो लेकिन जन लालू प्रसाद के ही पास है। भाजपा के द्वारा लालू यादव को जेल भेजने वाली बात पर राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तानाशाही नहीं है कि जिसको जब मन करे तब जेल में बंद कर दिया जाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed