December 3, 2024

आरक्षण बढ़ाने की मांग नहीं, सिर्फ ढकोसला कर रहे राजद सांसद : प्रभाकर मिश्र

  • यूपीए सरकार ने क्यों नहीं करवायी जातीय जनगणना, वंचितों का हक मारने में राजद ने कोई कसर नहीं छोड़ी 

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि चोर को जोर से बोलने से उसकी बेगुनाही साबित नहीं हो जाती। राजद के नेता, उसके सांसद और कार्यकर्ता आरक्षण को लेकर कुछ भी बोलें, यह साबित हो चुका है कि राजद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वंचितों के हक को छीना है। भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद के सांसद आज आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की बात कर रहे हैं, यह सब राजद की नौटंकी है।‌ राजद के सांसदों का यह सिर्फ ढकोसला है। श्री मिश्र ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सामंती सोच वंचितों को कभी आगे बढ़ने देना नहीं चाहती। राजद के लोग बताएं कि बिहार में जब राजद का शासनकाल था, तब आरक्षण कोटे के रिक्त पद क्यों नहीं भरे गये। देश में कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया, तब जातिगत जनगणना करवा कर उसके आधार पर वंचितों को आरक्षण क्यों नहीं दिया। यूपीए सरकार में राजद भी शामिल था, तब क्यों नहीं जातीय जनगणना करवाया। आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर नौंवी अनुसूची में शामिल करने की मांग करनेवाले अपनी अज्ञानता दिखा रहे हैं। उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं है। नौकरी देने के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने वाले लोग जब आरक्षण का दायरा बढ़ाने की बात करते हैं, तो इससे बड़ा हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता। भाजपा और एनडीए ने कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं किया, लेकिन भाजपा हवा-हवाई बातें नहीं करती। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में ही सरकार फैसले लेती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed