December 22, 2024

मोर दुष्कर्म कांड: एएसपी तथा थाना प्रभारी को मुअत्तल करे सरकार, वर्ना होगा चरणबद्ध आंदोलन

राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ का धरना संपन्न

पटना। पटना जिला के मोर गांव में दो अतिपिछड़ा एवं एक दलित बच्चियों के साथ हुए सामुहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से राजद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। राज्य में प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं घट रही है और सरकार मौन है। मोर में जो घटना घटी उसमें सरकार के पोषित पदाधिकरियों के द्वारा अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर दोषियों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं हुई तो राजद इस घटना के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। वहीं धरना की अध्यक्षता करते हुए राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने कहा कि यह घटना सामंति तत्वों के द्वारा दलितों एवं अतिपिछड़े वर्ग के बच्चियों पर जो जुल्म किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। सरकार को इस घटना पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए। वहीं धरना का संचालन करते हुए साधु पासवान ने कहा कि तमाम दलित एवं अतिपिछड़ा एक होकर इस गूंगी और बहरी सरकार को उखाड़ फेंके। धरना को राजद विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, सुदय यादव एवं पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने भी संबोधित किया। धरना पर पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय, भाई अरूण कुमार सुरेश सिंह निषाद, नरेश महतो, ब्रहमदेव सहनी, शंकर पासवान, मिश्री राम, निर्भय अम्बेदकर, सुरेन्द्र यादव, देवमुनी सिंह यादव, शोभा पासवान, ऋषिदेव सिंह, ई. नरेश महतो, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, विरेन्द्र पासवान, गोपाल पासवान, रामबाबू रविदास, वशिष्ठ चन्द्रवंशी, रामबाबू रविदास सहित हजारों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धरना में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बलात्कार कांड में आरोपित दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनका स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था करने तथा वहां के एएसपी तथा थाना प्रभारी को मुअत्तल करने, दोषी दबंगों के द्वारा इस केस को रफा-दफा करने हेतु थाना प्रभारी के द्वारा जो फर्जी मुकदमा दर्ज करवायी गई है, उसे वापस लेने की जोरदार मांग की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed