December 21, 2024

जदयू का राजद में विलय तय : नीतीश की पार्टी को लेकर सुशील मोदी का बड़ा दावा, बोले- खत्म होने के कगार पर JDU

पटना। भाजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लेकर बड़ा दावा किया है। मोदी के दिए बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि JDU ने 30 अक्टूबर को अपना 20 वाँ व अंतिम स्थापना दिवस मना लिया, लेकिन अगला स्थापना दिवस मनाने से पहले पार्टी समाप्त हो जाएगी। मोदी ने आगे कहा कि पिछले 13 साल में JDU की ताकत लगातार घटी है। उन्होंने कहा की 2010 में पार्टी के 115 विधायक थे। 2015 में उनकी सीटें घट कर 75 हुईं और 2020 में 44 पर आ गई। यदि PM मोदी ने जदयू के लिए भी वोट न मांगे होते, तो उन्हें इतनी सीट भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जदयू ने अपनी स्थापना के समय जिन ताकतों को अपना व बिहार के विकास का शत्रु माना था, उन्हीं ताकतों से दोस्ती कर पार्टी ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। मोदी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाने व तेजस्वी यादव को अपना सियासी वारिस घोषित करने के बाद JDU के अलग अस्तित्व का कोई औचित्य ही नहीं रहा। पार्टी के सांसदों-विधायकों को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जदयू का राजद में विलय होना एक स्वाभाविक परिणति होगी। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार व उनकी पार्टी के पास कोई जनाधार नहीं बचा है। लव-कुश और अतिपिछड़ा वोट भाजपा की तरफ आ चुका है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन नीतीश कुमार को नेता नहीं मान रहा। उनका पीएम बनना तो दूर, वे मुख्यमंत्री भी नहीं रह पाएँगे। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार-अपराध-तुष्टीकरण से समझौता और जनादेश से विश्वासघात कर कोई व्यक्ति बड़ी लकीर नहीं खींच सकता।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed