राज्य में अपराधियों की समानांतर सरकार कायम : सांसद
पटना। युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर नीतीश सरकार को अविलंब बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। प्रतिनधि मंडल में विधायक सुदय यादव, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सुनील राय, सतीश चंद्रवंसी, फुदैना रविदास थे। ज्ञापन में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों, राज्य में बढ़ते हुए अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई, शैक्षणिक अराजक्ता, भ्रष्टाचार, गुजरात में बिहारियों पर हमला, सुपौल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मार-पीट और अमानवीय व्यवहार, बेगूसराय के छात्रावास में लड़कों के यौन शोषण, मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के शोषण, आदि के चलते पूरे सूबे का सर देश-दुनिया में शर्म से झुका है। देश भयावह स्थिति से गुजर रहा है। देश पर चारों ओर खतरा मंडरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की चिंता नहीं है, उनके शासनकाल में चारों ओर गड़बड़ ही गड़बड़ हो रहा है। राफेल सौदा में भारी घोटाला हुआ है। राफेल घोटाला से बचने के लिए आलोक वर्मा जैसे ईमानदार आॅफिसर को छुट्टी पर भेजा है। गुजरात कैडर के सी.बी.आई. जाॅवाइंट डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बचाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने आलोक वर्मा पर दबाव बनाया, परन्तु आलोक वर्मा सरकार के सामने नहीं झुके जिसके चलते प्रधानमंत्री की आंखों का कांटा बन गये, क्योंकि आलोक वर्मा राफेल घोटाले के साक्ष्य को जुटाने का काम कर रहे थे। नरेन्द्र मोदी को अभास हो गया कि आलोक वर्मा जैसे आॅफिसर के रहते राफेल घोटाला से बच नहीं सकते हैं।
अस्थाना ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को सृजन घोटाले में बचाया है, ऐसी आशंका जनमानस में है। बिहार में सृजन से लेकर प्राक्कलन तक, बालू से लेकर ट्वायलेट स्कैम तक, सबमें सरकार घिरी पडी है। जनता सब समझ चुकी है, पूरे देश में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, क्योंकि देश और प्रदेश का चैकीदार और पहरेदार चोर है। इन चोर चैकीदारों को हटाने के लिए युवा तैयार हो रहे हैं। भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता पर कहर ढा रही है। पटना की सडकों पर गोडसे जिंदाबाद के नारे लगते हैं, 2 लाख अॉनलाइन तलवारों की ख़रीद होती है। मगर केंद्र सरकार के एक मंत्री के बेटे को पकडने में बिहार सरकार के पसीने छूटने लगते हैं। संविधान की शपथ खाने वाले मंत्री अश्विनी चौबे एफआइआर को रद्दी की टोकरी में डालने लायक़ बताते हैं। बिहार में एनडीए प्रवक्ताओं का सिर्फ एक ही काम रह गया है लालू परिवार को गाली-गलौज करना। इन प्रवक्ताओं का तकियाकलाम ही गाली है। सामूहिक संवाद के स्तर को लगातार गिराया जा रहा है।
श्री सांसद ने कहा कि राज्य में अपराधियों की समानांतर सत्ता कायम हो गयी है। नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं जिसका परिणाम है कि आए दिन दिनदहाडे हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। नीतीश सरकार ने शराब बंदी के नाम पर ग़रीब जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाया। लेकिन सरकार की शराब बंदी पूर्णतः फेल साबित हुई। बेरोज़गारी के कारण प्रदेश के छात्र-नौजवान रोज़गार की खोज में पलायन करने को मजबूर हैं। आये दिन राज्य के बाहर भाजपा शासित राज्यों, गुजरात, महाराष्ट्र वगैरह में बिहारी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें पीटा जाता है, प्रताड़ित किया जाता है। केन्द्र की मोदी सरकार ने युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा कर पल्टी मारने का काम किया है जिसके चलते नौजवानों में भारी आक्रोश है। केन्द्र और राज्य की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। सरकार की वादाखिलाफी और राज्य में बढ़ते अपराध के विरूद्ध राजद युवाओं को गोलबंद करेगा।
बिहार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है। बिहार नीतीश कुमार से चलने वाला अब नहीं है। इसलिए स्वयं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हर वर्ग के लोग इस सरकार से ऊब चुके हैं। आज प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण आम बात हो गयी है। इसलिए युवा राजद परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार में नौकरी-रोज़गार के लिए युवा सड़क पर उतरने को विवश हैं, लेकिन गूंगी सरकारें नहीं सुन रही हैं।
जब युवाओं का मस्तिष्क निर्भय होकर नहीं सोचेगा तो देश का भाल ऊंचा कैसे रह सकता है। आज बीएड कॉलेजों की मनमानी जिस तरह बढ़ गई है, एडमिशन के वक्त फीस के नाम पर तो मनमानी होती ही है, सत्र आरंभ होने के बाद भी शिक्षा माफियाओं का घिनौना और क्रूर खेल जारी रहता है। इस पर फौरन लगाम लगाने की ज़रूरत है। छात्र लगातार सड़क पर हैं, उनका भविष्य अधर में है। छात्र राजद ने लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल किया है, मगर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यह बेशर्मी भारी पडेगी।
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने कहा कि यह जयप्रकाश नारायण की धरती है। लोकनायक जेपी कहा करते थे, “भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोज़गारी दूर करना, शिक्षा में क्रांति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं, क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं। वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए क्रान्ति, सम्पूर्ण क्रान्ति आवश्यक है।” आज केन्द्र और प्रांत की सरकार ने अपना इक़बाल खो दिया है। इनके पास इंटेग्रिटी नहीं बची है। इन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। केन्द्र और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीति के कारण आज युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। नीतीश सरकार 12 वर्षों से अधिक के अपने शासनकाल में एक भी कल-कारखाने, उद्योग-धंधे स्थापित नहीं कर सके जिससे कि बिहार के युवाओं को रोज़गार मिल सके। केन्द्र और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद राज्यव्यापी उग्र आन्दोलन करेगा। इसके अलावे कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है जिससे सूबे की खुशहखली और अमनचैन को बहाल किया जा सके।
2 thoughts on “राज्य में अपराधियों की समानांतर सरकार कायम : सांसद”
Comments are closed.