युवा राजद ने कर दी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार सहित डबल हत्याकांड, मोतिहारी में दिनदहाड़े पुलिस के सामने एक छात्र की चाकू मार कर हत्या की घटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बेखौफ अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर सुशासन की पोल खोल कर रख दी है लेकिन सुशासन बाबू मानने के लिए तैयार ही नही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बताएं कौन सा राज है? दिनदहाड़े लोग मारे जा रहे है? नीतीश कुमार लाश की ढेर पर बैठ कर शासन चला रहे हैं राज्य में कानून का राज नहीं, बल्कि राक्षस राज कायम है। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, इसलिए नीतीश सरकार को अविलंब बर्खास्त कर राज्यपाल लालजी टंडन बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करें।
