हिंदू कल्याण समाज समिति के समारोह में पहुंचे मेयर प्रत्याशी बिट्टू सिंह,यारपुर काली मंदिर में भी हुआ भव्य स्वागत
पटना।पटना नगर निगम क्षेत्र के भावी अमीर प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह आज महेंद्रु में हिंदू समाज कल्याण समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे।इस मौके पर उन्होंने आयोजित समारोह को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में नैतिक बल का विकास होता है।इतना ही नहीं हिंदू समाज कल्याण समिति के द्वारा सामाजिक उन्नति के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की उन्होंने सराहना की।इसी क्रम में मेयर प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह राजधानी पटना के यारपुर स्थित बाबा बलराम काली मंदिर में भी पहुंचे।जहां उपस्थित आम जनों ने बिट्टू सिंह का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि पटना के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभावनाओं पर पूरी मजबूती के साथ कार्य करने की जरूरत है।ऐसे में सभी लोगों का एकजुट होना बहुत आवश्यक है।उल्लेखनीय है कि पटना के मेयर पद के सर्वाधिक प्रबल उम्मीदवारों में से एक रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के द्वारा अभी से ही राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जन समस्याओं को समझने तथा उसके निदान करने की नीतियों पर कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि मेयर प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने पटना को पूर्ण रूप से विकसित पटना के रूप में तब्दील करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना को विकसित नगरों के मामले में अपेक्षित स्थान प्राप्त नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है कि मेयर चुनाव जीतने के उपरांत पटना नगर निगम की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर देंगे।उल्लेखनीय है कि आगामी मेयर चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।मगर इसके पूर्व से ही समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह के द्वारा राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों का दौरा किया जा रहा है।रामनवमी के शुभ अवसर पर है बिट्टू सिंह के द्वारा कई शोभा यात्राओं का आयोजन करवाया गया था। रामनवमी के मौके पर बिट्टू सिंह के तरफ से भंडारा की भी व्यवस्था की गई थी।राजधानी पटना के नारकिय व्यवस्था को लेकर समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह कहा कि वर्तमान परिवेश में नगर निगम के गलत नीतियों का खामियाजा राजधानी के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।बरसात से पूर्व ही नगर की स्थिति नाराकिय हो जाती हैं।ऐसे में कार्य शैली तथा नीतियों में बदलाव आवश्यक है।उन्होंने कहा कि पटना के मेयर पद पर यहां की आम जनता को ऐसे व्यक्ति को चुनकर भेजना होगा।जो पटना नगर निगम की व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुधार कर जनहित उपयोगी बनाने का हुनर रखता हो।