PATNA : अनिसाबाद में इम्मानुएल राइजिंग स्टार के बच्चों ने बाजी मारी
पटना, (अजीत)। पटना के अनिसाबाद में स्थित इमानुएल मिशन पब्लिक स्कूल मे इमानुएल राइजिंग बिहार कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रतिभा का पूरा हुनर दिखाया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र सार्थक सिंह ने अपने हुनर के जरिए एक से बढ़कर एक कला कृतियों का प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस कार्यक्रम में सार्थक सिंह को उनकी प्रतिभा के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम श्रेणी से सम्मानित किया गया।