December 22, 2024

पटना में सड़क पार करते स्कूटी सवार दंपति को ट्रक ने कुचला; पत्नी की मौत, पति घायल

  • घटना से आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक बाईपास जामकर की आगजनी, कई वाहन तोड़े, जबरदस्त हंगामा

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास रोड में भी भीखाचक के सामने सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में घटना स्थल पर पत्नी का सर बुरी तरह कुचला गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि पति दूर फेंका गया और बुरी तरह घायल हो गया। पति के साथ स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी हेलमेट लगाई हुई थी बावजूद उसका कर बुरी तरह कुचला गया। वही ट्रक लेकर चालक भागने लगा जिसे आगे लोगों के भीड़ ने खदेड़ा तब ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए और बाईपास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी ।इस बीच घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतका की पहचान बेऊर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी राम ईश्वर राय के पुत्र दिना कुमार यादव की पत्नी गुड़िया देवी उम्र करीब 22 साल के रूप में हुई जबकि दीना कुमार खुद इस हादसे में घायल हो गया। पत्नी की लाश के पास पति विलाप करने लगा और लोग आक्रोशित होकर वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे । हालांकि कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगाने से मना करते हुए समझाया लेकिन उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे। मौके पर गर्दनीबाग और रामकृष्ण नगर थाना पुलिस भी पहुंच गई। करीब 2 घंटे बाद किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे मखदुमपुर निवासी दिना कुमार के परिजन ने बताया कि दिना कुमार यादव अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ स्कूटी से कहीं मार्केटिंग करने जा रहे थे तभी बाईपास पर सड़क हादसे में गुड़िया देवी की मौत हो गई और दिना कुमार घायल हो गए ।गुड़िया देवी को दो बच्चे हैं जिनमें एक साल का दूधमुंहा बच्चा प्रियांशु और एक 3 साल का बच्चा दिव्यांशु घर पर ही थे। घटनास्थल पर पहुंची गुड़िया देवी के साथ परिजनों सास गोतनी भतीजी और आस पड़ोस की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। हादसे के बाद मखदुमपुर गांव के भी काफी संख्या में लोग पहुंच गए और सड़क जाम में फंसे ट्रक और बसों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। कई ट्रक चालकों और बस चालकों की पिटाई भी की। इस दौरान वहां से गुजर रहे कई राहगीर भी पिटा गया। रह रह कर लोगों का गुस्सा भड़क रहा था और दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक एवं दूसरे ट्रक बस में आग लगने पर उतारू हो जा रहे थे जिसे बड़ी मशक्कत से पुलिस टीम बचा रही थी। वहीं पत्नी गुड़िया देवी के लाश के साथ पति को विलाप करते देखा लोगों की आंखें खुद बरसने लगती। बाईपास सड़क से गुजर रहे राहगीर पति को दिलासा देने में लगे थे। उधर बेऊर के मखदुमपुर घर में कोहराम मचा हुआ था। 3 साल का दिव्यांशु अपने घर में लोगों के भीड़ और रोते बिलखते परिवार वालों को देख लगातार रोए जा रहा था उसे समझ में नहीं आ रहा था तो उसकी मां इस दुनिया में अब नहीं रही। वही परिवार वालों की गोद में नवजात 1 साल का बच्चा भी लगातार रो रहा था जिसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे। मौके पर मौजूद थाना बेऊर अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। टायर जलाकर लोग आगजनी करते हुए दस लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। पुलिस प्रशासन के लोग नियम अनुसार सहायता दिलाने का आश्वासन देते रहे लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था।करीब 2 घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहुंचने पर तत्काल मुआवजा 20,000 दिया गया उसके बाद अन्य मुआवजा एवं सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया गया। इसके बाद लोग सड़क से हटे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed