January 5, 2025

पटना में बदमाशों ने कुख्यात अपराधी को गोलियों से छलनी कर भून डाला, मौत

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के संपतचक प्रखंड के दरियापुर गांव में शुक्रवार की देर शाम किराना दुकान बंद कर घर लौट रहे कुख्यात अपराध कर्मी राजेश कुमार गुप्ता को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार डाला। घटनास्थल पर ही राजेश कुमार गुप्ता की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी दलबल के साथ पहुंच गई और शव को उठाकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है। मृतक राजेश कुमार गुप्ता दरियापुर गांव के रहने वाले प्यारे साव का बेटा था, इसके खिलाफ परसा बाजार गोपालापुर समेत अन्य थाना क्षेत्र में कई हत्या लूट छिनतई सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल यह शराब का कारोबार भी करता था और गांव में ही किराना दुकान चलाता था। पुलिस के मुताबिक हाल ही में शराब के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि दरियापुर गांव में एक किराना दुकानदार को गोली मारने की सूचना मिलने पर मौके वारदात पर पहुंची। खून से लथपथ किराना दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता को तत्काल पुलिस टीम एनएमसीएच लेकर पहुंचे हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि राजेश कुमार गुप्ता का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल गोपालपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ परसा बाजार गोपालपुर में पहले से कई मामले दर्ज है। हाल के दिनों में यह शराब के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। शराब कारोबार समेत और सभी पहलुओं पर पुलिस टीम तहकीकात कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed