सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी, पहले से दसवीं तक के 80 फ़ीसदी अभ्यर्थी हुए पास
- बोर्ड अध्यक्ष ने घोषित किया नतीजा: 11वीं और 12वीं में 71.4 फीसदी रहा रिजल्ट, मिलेगा राज्यकर्मी का दर्ज़ा
पटना। सक्षमता परीक्षा (2.0) के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ये शनिवार को रिजल्ट जारी किया। क्लास 1 टू 5 में 81.45 %, 6 टू 8 में 81.41%, 9 से 10 में 84.20% और 11 से 12 में 71.4 % टीचर्स पास हुए। 80 हजार 713 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 65 हजार 716 पास हुए हैं। परीक्षा में पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 है। सक्षमता परीक्षा फेज-3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी। 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। STET परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त के बीच किया गया था। जिसमें 85 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। सक्षमता परीक्षा के पहले फेज में कक्षा 1 से 5 तक में 1.39 लाख नियोजित शिक्षक पास हुए थे। 1 लाख 48 हजार 845 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 9,835 फेल हुए थे। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक में कुल 23,873 शिक्षकों में से 22,941 उत्तीर्ण हुए थे। सक्षमता की 5 परीक्षाओं में से एक में पास होना जरूरी है। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। काउंसिलिंग के बाद चयनित जिलों में पोस्टिंग के लिए स्कूल आवंटित किया जाएगा। आवंटित स्कूल में जॉइनिंग की तारीख से संबंधित शिक्षकों के पोस्ट का नाम बदल कर विशिष्ट अध्यापक हो जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में जॉइन की तारीख से ही उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा।
कुल 59 सब्जेक्ट की परीक्षा
सक्षमता परीक्षा 2.0 में अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात कैटेगरी में कुल 59 विषयों की परीक्षा ली गई थी। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय और छठी से आठवीं में 8 विषयों की परीक्षा हुई थी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमी से दसवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली गई थी।
150 सवाल पूछे गए थे
प्रारंभिक, हाई और इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे गए थे। कुल 150 औब्जैक्टिव प्रश्न आए थे। जिसमें क्लास 1 से 5 के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे गए। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवीं, नौवीं-दसवीं और 11 वीं व 12 वीं के नियोजित शिक्षकों से पूछे गए।