November 8, 2024

बिहार के डेयरी निदेशालयों में 140 पदों पर होगी बहाली, आयोग ने विभाग को भेजा प्रस्ताव

पटना। राज्य के सभी पशुपालकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए डेयरी निदेशालय के रिक्त सभी पद भरे जाएंगे। जल्द ही 140 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें 30 डेयरी फिल्ड ऑफिसर, 29 पशुधन सहायक, निम्नवर्गीय लिपिक के 15, चालक 17 और कार्यालय परिचारी के 52 पद शामिल हैं। इन पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। राज्य पदवर्ग समिति और वित्त विभाग से बहाली की हरी झंडी पहले ही ले ली गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से रिक्ति तकनीकी सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन आयोग को जाएगी। माना जा रहा है कि मार्च में सामान्य प्रशासन विभाग से विभिन्न पदों की रिक्ति दोनों आयोग को चली जाएगी। डेयरी फिल्ड ऑफिसर और लिपिक पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन होगा। डेयरी फिल्ड ऑफिसर पद के लिए डेयरी से स्नातक डिग्री अनिवार्य है। निम्नवर्गीय लिपिक के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट होना चाहिए। चालक और कार्यालय परिचारी के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण है। डेयरी फिल्ड ऑफिसर सहित अन्य सभी पदों पर नियुक्ति होने के बाद दुधारू पशुपालकों को लाभ होगा। दुधारू पशुपालन संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी। किसानों और पशुपालक जागरूक भी होंगे। पशुपालकों की समस्या का समय पर समाधान भी होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed