पटना पटियाला रेस्टोरेंट के मालिक 2 दिन से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन, अपहरण का केस हुआ दर्ज
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/yuvak.png)
पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित पटना पटियाला रेस्टोरेंट के मालिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। घटना के बाद से ही उनका मोबाइल बंद आ रहा है। इस बाबत उनके बेटे दिव्यांशु कुमार ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है। वहीं 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्टोरेंट मालिक का पता नहीं चलने पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। कर्ज में डूबने, दोस्तों से पैसे के लेनदेन सहित कई अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस लापता रेस्टोरेंट मालिक को सकुशल बरामद करने के प्रयास में जुट गई है। वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर के रहनेवाले लापता रेस्टोरेंट मालिक धनंजय कुमार सिंह का पटना पटियाला नाम से कंकड़बाग के पीसी कालोनी में रेस्टोरेंट हैं। हर दिन की तरह 21 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे वह बाइक से अपने घर से रेस्टोरेंट के लिए निकले थे। 10 बजे जब बेटे ने रेस्टोरेंट मालिक को फोन लगाया तो उनका फोन बंद मिला। इसकी सूचना बेटे ने अपनी मां को दी। इसके बाद मां ने भी उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच आॅफ मिला। जब मां ने रेस्टोरेंट के करीब के एक दुकानदार को फोन कर पूछा तो दुकानदार ने बताया कि धनंजय कुमार सिंह 500 रुपये का चेंज मुझसे लिए और चले गये। काफी खोजबीन करने पर जब रेस्टोरेंट मालिक का कोई अता-पता पता नहीं चला तो बेटे ने कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया। बेटे ने पुलिस को बताया कि पैसे को लेकर मेरे पिता जी काफी परेशान चल रहे थे। दोस्तों से भी पैसे की लेनदेन की बात उनकी होती थी। लापता होने के पीछे यह भी बड़ा कारण हो सकता है।
इधर, कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रेस्टोरेंट के पास उनकी बाइक खड़ी मिली। सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि वह बाइक खड़ी करके एक आॅटो में सवार होकर वहां से निकले। अभी तक फिरौती मांगने व अपहरण किए जाने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। किस वजह से वह लापता हुए और उनका मोबाइल बंद हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)