November 22, 2024

कर्पूरी-नीतीश ने दिया जनता को आरक्षण, राजद ने परिवार को : राजीव रंजन

पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि राजद के नेता आरक्षण पर सिर्फ हल्ला मचाते हैं जबकि, सच्चाई यह है कि इनके 15 वर्षों में राज में न तो जातियों की किसी प्रकार की गणना हुई, न ही इन्होंने पहले से चले आ रहे आरक्षण में कोई बढ़ोतरी की और न ही किसी न ही किसी ख़ास को वर्ग को अपनी तरफ से आरक्षण दिया। यहां तक कि इनके राज में जमीन के बदले सरकारी नौकरियां देने के चलन की वजह से आम लोगों को पहले से चले आ रहे आरक्षण का लाभ भी ढंग से नहीं मिला। हकीकत में इनके लिए आरक्षण हमेशा से केवल जनता को बहकाने व उनके वोटों की खेती करने का औजार भर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण पर लंबी-लंबी हांकने वाले राजद के नेताओं यह जान लेना चाहिए बिहार में सिर्फ कर्पूरी ठाकुर व नीतीश कुमार ही ऐसे राजनेता हुए हैं जिन्होंने समाज के हर वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया।

तथ्य देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर जी पहले सीएम थे जिन्होंने सर्वाधिक जनसंख्या वाले पिछड़े/अतिपिछड़े समाज व महिलाओं और गरीब सवर्णों को सशक्त करने के लिए उन्हें 26% आरक्षण का अधिकार दिया। वहीं नीतीश कुमार ने इसे बढ़ाकर आज 75% तक पहुंचा दिया। कर्पूरी ठाकुर जी के राज में पिछड़े व अतिपिछड़े समाज को क्रमश: 8% व 12% का आरक्षण दिया गया। उनके बाद वहीं नीतीश कुमार ही ऐसे सीएम हुए जिन्होंने इस समाज के तेज विकास के लिए इसे बढ़ाकर 18% व 25% कर दिया। नीतीश कुमार जी ने ही दलितों को मिलने वाले आरक्षण में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 20% कर दिया। वही इसी सरकार में महिलाओं को शिक्षा विभाग में 50%, अन्य सरकारी नौकरियों तथा पोस्टिंग में 35% के आरक्षण का अधिकार दिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed