December 16, 2024

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, बोले- बार-बार संशोधन बता रहा की सरकार शराबबंदी में हुई फेल

पटना। बिहार सरकार ने शराब माफियों पर नकेल कसने और शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पहली बार शराब पीने वालों पर 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का जुर्माना और दूसरी बार शराब पीने वालों को एक साल जेल की सजा देने फैसला किया है। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया है। जब कोई कानून सफलता पूर्वक लागू नहीं होता है तब उस कानून में ही संशोधन कर दिया जाता है। शराबबंदी कानून में तो बार-बार संशोधन हो रहा है। नीतीश जी बिहार को नशा मुक्त करने और शराबबंदी लागू कराने में फेल रहे हैं।

इस कानून में हुए संशोधन को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौतें हुई है। शराबबंदी के बाद भी अन्य प्रदेशों से शराब लाया जा रहा है और इसकी होम डिलीवरी की जा रही है। इस कानून ने लोगों को उलझा रखा है। किसी भी कानून को कड़ाई से पालन कराना पुलिस प्रशासन की ड्यूटी थी लेकिन वे भी इसमें फेल साबित हो रहे हैं। वहीं, काश्मीर में बिहार के पिता-पुत्र को आतंकियों द्वारा गोली मारने की घटना पर दुःख जताते हुए राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कश्मीर में बिहार के लोगों को गोली मारने की निंदा की। कश्मीर केंद्र सरकार के हवाले है। ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र की है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed