भाजपा को सत्ता से हटा कर लोकतंत्र को बचाना नीतीश कुमार का मकसद : राजीव रंजन
पटना। इंडिया गठबंधन की हालिया हुई बैठक के बारे में बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ इंडिया एलायंस के सभी दल अब पूरी तरह कमर कस चुके हैं। हालिया हुई बैठक में 28 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने एक स्वर से आगामी लोस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हर तरह से जुटने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से दो दिनों में 140 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, उससे पता चलता है कि भाजपा सत्ता के मद में अब पूरी तरह से अंधी हो चुकी है। न तो इनमें संविधान का लिहाज बचा है और न ही लोकतांत्रिक मूल्यों का। इनके आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि विपक्षी दल नेता मानों जनप्रतिनिधि हो ही नहीं। भाजपा यह जान ले कि उनके घमंड का घड़ा भर चुका है। इंडिया अलायन्स की मजबूती से डरी भाजपा अब नीतीश कुमार जी के खिलाफ अफवाह फैलाने में जुटी चुकी है। भाजपा को सत्ता से बेदखल कर के लोकतंत्र को बचाना ही उनका एकमात्र मकसद है, इसीलिए उन्होंने इण्डिया अलायंस के घटक दलों की एकजुटता की शुरुआत की थी। सीट बंटवारे के मुद्दे पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देश में इंडिया एलायंस के कौन दल किस सीट पर लड़ने वाली है, इसकी घोषणा जल्द है हो जायेगी। भाजपा यह जान ले कि उनकी सत्ता के दिन अब गिनती के बचे हुए हैं।