September 8, 2024

पाटलिपुत्रा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

पटना(अजीत)। मंगलवार को पटना के एवं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं पाटलिपुत्रा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए सचिव ई. लाडले अहमद ने विशिष्ट शिक्षकों को बधाई दी एवं उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को अपनी ओर से गुरु प्रणाम कहा। उन्होंने आगे कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि एक देश का निर्माण केवल ईटों से नहीं कर सकते बल्कि उस देश के युवाओ के मन मस्तिष्क का निर्माण करना होगा तभी देश का निर्माण हो सकेगा। सचिव ई. लाडले अहमद ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा युगों से रही है। गुरु के ज्ञान के बिना जीवन में अँधेरा है। वही इस अवसर पर पाटलिपुत्र टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमे कार्यक्रम में लिपि, खुशबू, नीतीश, सौरव कुमार, गौतम कुमार, प्रियदर्शी, सागर मिश्रा, सिमरन आदि ने प्रमुखता से भाग लिया। वहीं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेंनिंग बीएड कॉलेज में भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाया गया। जिसमे अभिषेक, सचिन, अहमद, साइस्ता, प्रियंका शर्मा, साक्षी, डिम्पल आदि ने अपना परफोर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया। गुरु महिमा पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक व्याख्यान, नृत्य, गीत एवं कविता पाठ की प्रस्तुति की। वही इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed