सभी जातियों-धर्मो का सम्मान जदयू में : राजेश तिवारी
पटना। बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा जदयू न्याय के साथ विकास में विश्वास करने वाली राजनीतिक दल है ये सभी धर्म-जाति को एक साथ लेकर चलती है, राज्य में गंगा जमुनी की तहजीब के साथ समता मूलक समाज में विश्वास करती है। यह जातिवाद की नहीं विकास वाद पर काम करती है। हम सब के नेता विकास पुरुष आदरणीय नीतीश कुमार जी समाज के प्रत्येक वर्ग को आपस में जोड़ने का काम करते हैं, ताजा उदाहरण बिहार विधान परिषद का सदस्य के रूप में सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजवर्धन आजाद जी का मनोनीत करना है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने चाहे वह पार्टी या सरकार हो तथा या विकास के लिए योजनाएं हो उसमें सभी धर्म और सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं। तिवारी ने आगे कहा जदयू सभी धर्मों, जातियों व वर्गों का सम्मान करती है। वही कुछ समाज में नफरत फैलाने वाले गंगा जमुना तहजीब को बिगाड़ने वाले और एक ओर स्वार्थ का बाजार खड़ा करने वाले सांप्रदायिक शक्तियां है जिनका मकसद राजनीतिक फायदा लेना होता है। उन्हें समाज से कोई मतलब नहीं रहता है उनके लिए धर्म एकमात्र चुनाव जीतने का जरिया है। बल्कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जबसे सत्ता संभाली तबसे बिहार में कोई भी सांप्रदायिक दंगा या जातीय उन्माद फैलाने वाले पर शक्त करवाई की गई है। वही इसी का परिणाम है कि बिहार जो कभी बीमारू राज्य के रूप में गिना जाता था आज विकसित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा हुआ है।