बिहारवासियों को कोरोना से राहत : सूबे में नए मामले 10 हजार तो पटना में हजार से नीचे, लॉकडाउन का असर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/corona-jaanch.jpg)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे कम होती जा रही है। बुधवार को जो आंकड़ा आया है वह हम सभी को काफी राहत देने वाला है। बीते 24 घंटे में सूबे में कोेरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गई है। जहां मंगलवार को प्रदेश में 10920 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को 9863 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज 1,11,740 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि मंगलवार को 1,10,071 जांच हुई थी। इससे यही कहा जा सकता है कि बिहार में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 15 मई तक लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिखने लगा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि बिहार में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बीमारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 9863 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई। यहां एक दिन में कोरोना के आंकड़े हजार से नीचे आ गए हैं। आज जिला में 977 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते मंगलवार को 1702 संक्रमित मिले थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 204, बेगूसराय में 409, सारण में 343, सहरसा में 218, वैशाली 398, प. चंपारण में 339, पूर्वी चंपारण 338, जहानाबाद 40, जमुई में 141, मुजफ्फरपुर 506, नालंदा 523, नवादा 125, मुंगेर 276, समस्तीपुर 487, दरभंगा 139, औरंगाबाद 228, अरवल 169, अररिया में 260, गया में 388, सुपौल 291, सीवान 215, पूर्णिया 331, रोहतास में 113, खगड़िया में 281, मधुबनी में 317, गोपालगंज में 182, कटिहार में 478 और सीतामढ़ी में 142 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 45 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर एक लाख से नीचे आ गई है। अब राज्य में 99623 एक्टिव मामले हैं। जबकि मंगलवार को 1,02,099 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 5,19,306 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 83.43 हो गया है। सोमवार को रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत था।