November 21, 2024

परिवारवाद और भ्रष्टाचार के बीच चोली-दामन का संबंध : प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले- परिवारवाद के अमर बेल से जकड़ा है कांग्रेस और राजद, भाजपा में ही समाहित है राष्ट्रहित की भावना

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजनीति में परिवारवाद पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने देश का बड़ा नुक़सान किया है। जो परिवारवाद की राह पर चलता है, वह परिवार को पोषित करने के लिए भ्रष्टाचार भी करता है। इसलिए परिवारवाद और भ्रष्टाचार में चोली-दामन का संबंध है। इसलिए देश की लगभग सभी परिवारवादी दल भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हैं। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर देश में कोई राजनीतिक पार्टी है, जिसके पास अपनी विचारधारा, सिद्धांत और राष्ट्रहित की भावना समाहित है, तो वह सिर्फ भाजपा है। मिश्र ने कहा कि भाजपा की स्थापना जिस नैतिक सोच और राष्ट्र सर्वोपरि विचारधारा के साथ की गयी थी, उसपर आज भी पार्टी पूरी मजबूती के साथ अडिग है। जब दूसरे दलों के पास न तो कोई नैतिक बल है और न ही कोई विचारधारा और आदर्श है। यहीं कारण है कि सिर्फ भारत नहीं, अपितु पूरी दुनिया भाजपा की विचारधारा से प्रभावित है। बौद्धिक संपन्न लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। चाहे वे नेता हों या किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग। सभी के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं और लोग आ भी रहे हैं। राजद और कांग्रेस बंद कूप की तरह है। प्रभाकर मिश्र ने कहा कि परिवारवाद का अमर बेल राजद व कांग्रेस दोनों दलों को जकड़ चुका है। इसलिए इन दोनों दलों के नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। वे भाजपा के साथ जुड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं। यही वजह है कि दोनों दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इसमें अभी और तेजी आयेगी। भाजपा किसी दल को तोड़ती नहीं है, वह अपनी विचारधारा से लोगों को जोड़ती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed