February 6, 2025

पटना में लिव इन रिलेशनशिप की लड़की ने की आत्महत्या, पंखे से लटककर दी जान

पटना। राजधानी पटना के बेउर इलाके में 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रही युवती ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। प्रेमी के कमरे से शव बरामद हुआ है। मृतका के भाई ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। तेज प्रताप नगर निवासी आकाश कुमार प्राइवेट जॉब करता है। पिछले 5 वर्षों से दीप शिखाके साथ अफेयर था। दोनों लीव इन में बेऊर इलाके में रह रहे थे। इस बीच आकाश के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। 17 फरवरी को शादी होनी थी। इस बात से नाराज प्रेमिका ने जान दे दी। हालांकि परिजनों का कहना है कि दीप शिखा की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि मृतका के भाई शैलेंद्र कुमार ने आकाश पर हत्या का आरोप लगाया गया है। छानबीन की जा रही है। वहीं, बेउर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। प्रेमी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed