December 22, 2024

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जाने क्या है लास्ट डेट

पटना। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है। वही अब यह फॉर्म अब 15 दिसंबर तक भरें जा सकते हैं। BSEB ने साल 2024 में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की यह तिथि रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए बढ़ाई है। इसके अनुसार अब इस शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 में 11वीं कक्षा में नामंकित स्टूडेंट्स के फॉर्म अब आधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान करना होगा। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। वही इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन भरने में या शुल्क जमा करने में होने वाली कठिनाई से बचने के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अनुसार संबंधित स्कूल हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकता है।
बिहार बोर्ड 12वीं रजिस्ट्रेशन 2024 फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। अब भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। वहीं इस साल बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी- मार्च में आयोजित की जाएंगी। इसकी डिटेल्ड जानकारी छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त हो सकती है। बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे पहले 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसके साथ ही परिणामों की घोषणा भी बोर्ड ने पहली की थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed