मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना रिकवरी एजेंट को पड़ा भारी : बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है. बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बैंक के रिकवरी एजेंट को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। फिलहाल, गंभीर हालत में रिकवरी एजेंट को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है। वही यह पूरी घटना कुढ़नी थाना के झिटकी की है। वही घायल युवक की पहचान बोचहां थाना के सर्फुद्दीनपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, चंदन रिकवरी के करीब एक लाख से अधिक रुपए लेकर वापस लौट रहा था। वही इसी दौरान झिटकी में बदमाशों ने घेर लिया और लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी। चंदन को गोली मारने के बाद अपराधी उसके पास मौजूद रुपए लूटकर फरार हो गए। गोली की आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए व घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही इस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए SKMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर चले गए। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
