दरभंगा पार्सल ब्लास्ट : आतंकी सलीम से पूछताछ करने के लिए बेऊर जेल पहुंची एनआईए की टीम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/nia.jpg)
पटना । दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम शनिवार को बेऊर जेल पहुंची। एनआईए की 6 सदस्य टीम में एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
एनआईए की टीम जेल में बंद आतंकी सलीम से पूछताछ करेगी। इससे पहले एनआईए की टीम कपिल, नासिर और इमरान को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। सलीम की तबीयत खराब रहने से उसे जेल के अस्पताल सेल में रखा गया है।
कोर्ट से आदेश के बाद एनआईए की टीम सलीम से जेल के अंदर अस्पताल के स्पेशल वार्ड में गहन पूछताछ करेगी। एनआईए की टीम इससे पहले नासिर, इमरान और कफील से पूछताछ के मामले को सुरक्षित रखा है और आज सलीम से पूछताछ के बाद दोनों की बातों को मिलाकर यह देखना चाह रही है कि किन की बातों में कितनी सच्चाई है।
एनआई ने सलीम से जेल में पूछताछ के दौरान काफी सावधानियां बरती हैं । जेल के बाहरी और भीतरी सुरक्षा को भी चुस्त और चाक-चौबंद कर दिया गया है। स्थानीय थाना भी अलर्ट मोड पर है।
शुक्रवार को एनआईए ने इमरान और उसके भाई नासिर को एटीएस कार्यालय से कोर्ट ले गई और दोनों को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया। एनआईए की टीम ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन नहीं दिया, जबकि सलीम से जेल में पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है। अदालत ने सलीम से जेल में पूछताछ के लिए एनआईए को अनुमति दे दी, इसके बाद शनिवार को टीम जेल पहुंची है।
17 जून को हैदराबाद-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कपड़े का बंडल दरभंगा स्टेशन पर आया था। कपड़े के बंडल को जब प्लेटफार्म पर उतारा गया, वैसे ही जबरदस्त विस्फोट हुआ था। शुरू में इस मामले की जांच दरभंगा जीआरपी और आरपीएफ की टीम कर रही थी।
एटीएस की टीम भी इसकी जांच में लगी हुई थी, लेकिन बाद में एनआईए को जिम्मेदारी मिली। मामला दिल्ली में दर्ज हुआ और उसके बाद इसमें एनआईए लगातार जांच में जुटी हुई है।