जनसुराज की री-एग्जाम की याचिका पटना हाईकोर्ट में मंजूर, 15 को होगी सुनवाई
पटना। बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना हाईकोर्ट ने जनसुराज की याचिका को मंजूर कर लिया है। बीपीएससी रीएग्जाम कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में 9 जनवरी को जनसुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी। बीपीएससी की 70वीं पीटी को दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर जन सुराजपार्टी ने पटना उच्च न्यायालय का दवाजा खटखटाया था। याचिका दायर कर पीके पार्टी ने दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश देने का अनुरोध किया है। अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद-226 के तहत रिट याचिका दायर कर बीपीएससी की पीटी को रद कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए, तब तक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाएं। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 9 दिनों से अनशन पर हैं। पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। वहीं, आयोग अपने फैसले पर कायम है। वो किसी भी स्थिति में इस परीक्षा को रद्द नहीं करेगा। आयोग ने बुधवार को 70वीं पीटी परीक्षा का अंतरिम आंसर की जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रश्नों को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मांगी है। इसके लिए 16 जनवरी तक का समय कैंडिडेट को दिया गया है। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। 4 जनवरी को बापू परीक्षा परिसर में बीपीएससी 70वीं की पीटी की कैंसिल की गई परीक्षा ली गई है। यह परीक्षा 22 केन्द्रों पर हुई। परीक्षा के दौरान ही बीपीएससी ने ऐलान किया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीटी का रिजल्ट आएगा। मेन्स की परीक्षा अप्रैल में होगी। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। आज 7वां दिन है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट कराया गया था। इसके बाद भी उनका अनशन जारी है। बुधवार को बीपीएससी कैंडिडेट्स प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीके से अनशन खत्म करने की अपील की। प्रशांत ने अभ्यर्थियों से कहा कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।