February 7, 2025

लोजपा में बगावत पर जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान को लेकर कही इतनी बड़ी बात

पटना । लोजपा में बगावत व टूट पर जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान ने जैसा किया है वैसा ही उसको मिला है। चिराग पासवान की गलतियों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कामयाबी सब को हजम नहीं होती।

आप कामयाब हो सकते हैं लेकिन कामयाब होने के बाद ऊपर बने रहना सब को नहीं आता। चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो काम किया, उसको लेकर हर जगह नाराजगी थी और अब उसी का परिणाम है कि उनकी पार्टी में टूट हो गई।

आरसीपी सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान ने सैद्धांतिक तौर पर गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया। चाहे 2019 में लोकसभा का चुनाव हो या फिर कभी और रामविलास पासवान कभी घटक दलों के साथ गलत बरताव नहीं करते थे।

जोड़-तोड़ की राजनीति उनके चरित्र में नहीं थी लेकिन चिराग पासवान में इसके उलट बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह का काम किया, उसको लेकर खुद उनकी पार्टी के सांसद नाराज थे। अब सभी सांसदों ने उनसे किनारा कर लिया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान नकारात्मक राजनीति कर रहे थे और इसी कारण अब वह हाशिए पर आ गए हैं।

You may have missed