पाटलिपुत्र से लोकल बॉय फारूक रजा डब्ल्यू ने किया एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप मे किया नामांकन

- पाटलिपुत्र की सभी समस्याओं को करीब से देखा और झेला, हम ही करेेंगे पाटलिपुत्र का विकास : फारूक रजा
फुलवारीशरीफ, अजीत। मंगलवार को पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी मो० फारूक रज़ा ऊर्फ डब्लू भाई ने नामांकन दाखिल कर एनडीए और इण्डिया दोनों ही गठबंधन के प्रत्यशियों की धड़कन बढ़ा दी है। बताते चले की एआईएमआईएम प्रत्यशी फारूख रजा स्थानिया पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोकल ब्वॉय फुलवरी शरीफ के नौसा के रहने वाले हैं और उनका दावा है की पाटलीपुत्र से वे अगर सांसद बनते हैं तो स्थानिया लोगों की सारी समस्याओं को दुर करेेंगे। उनका कहना है की यहां की जाम की समस्या जल जमाव की समस्या और अन्य सारी सभी समस्याओं को वो काफी करीब से देखा है उन्हें झेला है ईसलिए उनके जैसा कोई भी विकास का कार्य यहां कोई दुसरा प्रत्यशी नहीं कर सकता है।एआईएमआईएम प्रत्याशी मो फारूक रजा के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान , युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन , बिहार जेनेराल सेक्रेटरी अफताब साहब और जॉइंट सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद साहब एआईएमआईएम पार्टी के सयोजक मो० सोनू , इम्तियाज गणेश पासवान मनीष सिंह राजू कुमार नंदलाल शुक्ला प्रसाद समर राजपूत शिवम श्रीवास्तव अमन यादव एआईएमआईएम पार्टी के पटना और बिहार के तमाम बड़ी संख्या मे समर्थक शामिल हुए। पाटलीपुत्र बिहार के ईस लोकसभा 2024 के चुनाव में हॉट सीट बना हुआ है। यहां से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मिसा भारती और एनडीए से बीजेपी प्रत्यशी राम कृपाल यादव आमने सामने है।एआईएमआईएम प्रत्याशी मो फारूक रजा के नामांकन से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
