February 8, 2025

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया पटना में अस्पतालों का दौरा, स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल

पटना। केंद्रीय न्याय, विधि, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पटना सिटी के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल (सदर अस्पताल) और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में इलाज सुविधाओं का जायजा लिया।
किसी भी सहायता के लिए एक फोन कॉल पर होंगे उपलब्ध
गुरुगोविंद सिंह अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने जानकारी दी कि यहां कोविड वैक्सीनेशन, कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सुचारू और नियमित वैक्सीनेशन टीका उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 आक्सीजन कंस्ट्रेटर से इस अस्पताल की व्यवस्था में सहायता मिलेगा, साथ ही यहां के समस्त डॉक्टर्स और पारा मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा। श्री प्रसाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वैक्सीन की समस्या नहीं होगी। किसी भी सहायता के लिए वह सदैव एक फोन कॉल पर उपलब्ध होंगे।
पीएमसीएच में कोविड मरीजों की संख्या घटकर 17 हुई
इसी क्रम में श्री प्रसाद पीएमसीएच के मेडिकल अधीक्षक आईएस ठाकुर से मिलकर वहां की चिकित्सकीय व्यवस्था की समीक्षा की। श्री प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को पीपीई किट और सर्जिकल मास्क भेंट की। श्री प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह अपने आप में काफी राहत भरी बात है कि पीएमसीएच में कोविड मरीजों की संख्या घटकर 17 तक पहुंच चुकी है। ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सुविधा भी पीएमसीएच में उपलब्ध हो गया है।
देश में 20 करोड़ लोगों का हो चुका टीकाकरण
उन्होंने कहा कि देश में लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें करीब पौने 2 करोड़ 18 से 45 वर्ष के बीच के शामिल हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार की पूरी कोशिश है इस वर्ष के अंत तक सभी का टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। इस कार्य के लिए उन्होंने संयम, समन्वय एवं संकल्प मंत्र दिया। उन्होंने इनमें देश की जनता से संयम, चिकित्सा से जुड़े लोगों, कोविड वॉरियर्स और प्रशासन के लोगों के बीच समन्वय तथा देशवासियों को टीकाकरण के लिए संकल्प लेने की बात कही।

You may have missed