बिहटा में कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग….बाल-बाल बचा युवक, पीड़ित ने दर्ज कारवाई प्राथमिक
पटना। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। हर रोज हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं घट रही है। वही ताजा मामला पटना जिले से सामने आ रहा है। जहां, जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर नहर रोड में बीते देर रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार सवार के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने कार के पिछले वाले गेट पर गोलीबारी की। पहली गोली कार के शीशे को पार करते हुए बाहर निकल गई। जबकि, दूसरी गोली दूसरे गेट पर मारी गई, जिससे कार के गेट में छेद हो गया है।
हालांकि फायरिंग की घटना में कार सवार युवक ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचा ली। वही इस घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुटी गई है। साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल, बुधवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव निवासी धैर्य कुमार अपने कार पर सवार होकर फतुहा से घर लौट रहा था। तभी नहर रोड पर चार बाइक सवार हथियार बंद अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। वही इस दौरान कार सवार युवक जब बाइक सवार से आगे निकलना चाहा तो बदमाशों द्वारा अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। वही इस फायरिंग में कार सवार युवक धैर्य कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ हीं पीड़ित युवक धैर्य कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।