अररिया : नाबालिग से दो दिनों तक घर में बंद कर किया दुष्कर्म, उत्तर प्रदेश से भटककर पहुंची थी बिहार

अररिया । उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भटककर बिहार के अररिया जिले में पहुंची एक नाबालिग से जबरन घर में बंद कर दो दिनों तक दुष्कर्म किया गया। नाबालिग के शोर मचाने के बाद जब आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो उसे घर से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया। बाल कल्याण समिति ने पीड़िता से काउंसिलिंग की तो दुष्कर्म पता चला।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने लड़की से आपबीती जानकर महिला थाना अररिया में दुष्कर्मी संतोष कुमार पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई है। महिला थाना ने लड़की का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने लड़की को किशनगंज स्टे होम में भर्ती कराया।
एफआईआर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया है कि बीते पांच मई को उत्तर प्रदेश से नाबालिग भटक कर आकर अररिया पहुंची थी। अररिया में वह किसी को नहीं जानती थी। इसी दौरान उसे संतोष कुमार पांडे नामक एक युवक मिला। युवक नाबालिग को अपने घर लेकर चला गया। घर में दो दिनों तक रखने के बाद वह अपने परिवार वालों को कहा कि इससे बस में चढ़ा कर भेज देते हैं। लेकिन युवक नाबालिग को बस में नहीं चढ़ा कर जयप्रकाश नगर के किसी अनजान घर में लेकर चला गया। वहां पर उसके साथ दो दिनों तक लगातार दुष्कर्म किया।
नाबालिग जब रोने-चिल्लाने लगी तो इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने नाबालिग को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के सदस्यों के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक वहां से भाग निकला। इधर महिला थानेदार रीता कुमारी बताया कि एफआईआर कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।