बेगूसराय में 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद गला दबाकर मार डाला
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों ने एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की लाश बांसबिट्टी में मिली है। परिजनों का कहना है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव की है। मृतका की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी अरुण महतो की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची अपने ननिहाल रजौरा में थी। सोमवार की सुबह केला का पत्ता काटने के लिए केला के बगान गई थी। काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी। केला बागान में खोजबीन करने पर उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया। इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उसकी लाश केला बगान के पास स्थित बांसबिट्टी में पड़ी है। गला दबाकर निर्मम हत्या कर शव को केले के बागीचे में फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय मंझौल पथ (एस एच 55) को जाम कर दिया है जिससे उस रास्ते पर आवागमन ठप हो गया है। परिजनों की मांग है कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इस घटना को लेकर जहां एक ओर परिजन हत्या के पहले गलत काम करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेगूसराय डीएसपी अमित कुमार का कहना है कि इस तरह की बात नहीं लग रही है। अमित कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में उस बिंदु पर भी जांच कर रही है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि यह सिर्फ हत्या है या और कुछ और भी। हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतका के चेहरे पर खून के दाग है और गला घोंटने के निशान भी हैं। परिजन यह भी कह रहे हैं कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मासूम बच्ची का कपड़ा भी बरामद किया गया है।