पटना में बीए की छात्रा से दुष्कर्म, दोस्त ने होटल बुलाकर की हैवानियत
पटना। बिहटा थाना क्षेत्र में बीए की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। एग्जाम खत्म होने के बाद उसके दोस्त ने मिलने के लिए होटल में बुलाया था। जहां रेप की वारदात को अंजाम दिया। किसी तरह से घर पहुंची पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद थाने में लिखित शिकायत दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा बीए पार्ट टू में पढ़ती है। शनिवार को प्रैक्टिकल एग्जाम देने के बाद उसके एक दोस्त ने मिलने के लिए एक होटल में बुलाया था। जहां जबरन उसके साथ रेप किया। घटना की पुष्टि डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने की है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। कई सालों से छात्रा की एक लड़के से बात होती थी। एग्जाम खत्म होने बाद दोनों मिले थे। एक साथ जूस भी पिया था। उसके बाद एक ही बाइक से दोनों होटल पहुंचे थे। जांच की जा रही है।