December 26, 2024

किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी फरार

बिहटा,(पटना) शनिवार की शाम बिहटा में एक और मासूम अस्मत के लूटेरों की भंेंट चढ़ जाती, एक और मासूम को दुष्कर्म का शिकार होना पड़ता अगर ग्रामीणों ने उसकी लाज नहीं बचायी होती। ग्रामीणों ने छेड़खानी और दुष्कर्म करने वाले युवक की पकड़कर पिटायी कर दी। ।पिटायी के बाद छेड़खनी करने वाले दो युवक अपनी बिना नंबर की बाइक छोड़ भाग गए। परिजनों के साथ पीड़ित किशोरी ने बिहटा पुलिस में मामला दर्ज करायी है।जिसमें पड़ोस टोला के दो युवक पर छेड़खानी कर जबरन बाइक पर बिठाने का मामला है।पुलिस बाइक को जब्त कर छानबीन में जुट गयी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी बिहटा प्रखण्ड के मुसेपुर गाव की है।उसका कहना है जब वे लोग छेड़छाड़ कर जबरन बाइक पर बिठाना चाहा तो उसने शोर मचा दी।उसकी शोर सुनकर गांव के लोग उन युवकों को घेरकर पकड़ लिया था।लेकिन दोनों पिटाई के बाद बाइक छोड़ भाग गए है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मुसेपुर बांग्ला पर निवासी विनोद यादव के पुत्र बुच्चू कुमार तथा भगत सिंह के पुत्र पप्पू कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्त में होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed