January 10, 2025

लालू को चुनाव हारने वाले पूर्व सांसद रंजन यादव आरजेडी में शामिल, मनोज झा ने दिलाई सदस्यता

पटना। पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव आरजेडी में शामिल हो गए। रंजन यादव की गिनती राजद के फाउंडर सदस्यों में होती थी, बाद में वह जदयू में शामिल हो गये थे। 2009 लोकसभा चुनाव में उन्होंने लालू प्रसाद को पाटलिपुत्र सीट से जदयू की टिकट पर हराया था। इसके बाद वापस जदयू में गए और अब अब एक बार फिर से रंजन यादव ने वापसी की है। जदयू का दामन छोड़ आरजेडी में आज शामिल हो गए है। आज रंजन यादव ने फिर से राजद की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उनको राजद की सदस्यता दिलवाई। रंजन यादव ने कहा कि उनके और लालू यादव के बीच में शुरू से ही मधुर संबंध रहा है। रंजन यादव ने कहा कि ‘लालू प्रसाद यादव चार प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके हैं। यही कारण है कि देश में हर जगह उनको प्रचार करने के लिए बुलाया जाता था। 2024 के चुनाव में बिहार में राजद की जीत होगी। मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी ने 2024 चुनाव में सत्ता पक्ष को मुद्दों पर बात करने को कहा है, लेकिन वेलोग उल जुलूल बात कर रहे हैं। बीजेपी सत्ता में आने के लिए वैसे मुद्दों को उठा रही है, जिसका राजनीति से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी के लोगों को संविधान से कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा की यह लोग गोलवरकर को मानने वाले लोग हैं, इनके लिए बंच ऑफ थॉट ज्यादा महत्वपूर्ण है। आर्टिकल 15 और 16 में आरक्षण के प्रावधान की बात कही गई है, इसको एक बार बीजेपी के लोगों को पढ़ना चाहिए। बीजेपी और प्रधानमंत्री की टीम भूल गयी है कि 2024 के चुनाव में उनकी हार होगी, इसीलिए मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि आज भारत के संविधान पर चर्चा होगी। ये गोलवलकर के लोग हैं, जिनको आरक्षण और बाबा साहब से दिक्कत थीं। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में 3,745 जातियां पिछड़ी जाति की है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट की जानकारी उनको नहीं है। मनोज झा ने कहा कि मंडल कमीशन की किताब उनको भेज रहा हूं। उन्हें एक बार इस किताब को जरूर पढ़ना चाइए। पीएम मंडल कमीशन की रिपोर्ट को पढ़े, कर्पूरी जी ने जो लिखा उसको भी पढ़ना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed